कल घटी एक घटना शेयर करना चाहूँगा जिससे शायद आपको एक प्रोपेगंडा समझने में मदद मिले, अगर वाकई समझना चाहेंगे तो.. मैं चश्मदीद नहीं हूँ, किसी परिचित ने फोन पर बताया है तो गारंटी नहीं कि एग्जेक्ट ऐसा ही हुआ होगा, लेकिन इस मसले को समझने के लिये एक माॅडल के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं..
कल कोई ठेले वाला संतरे बेच रहा था, जहां वह उन संतरों पर थूक लगा रहा था.. अब जब लोगों ने देखा तो हंगामा हुआ और उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह बच कर भाग निकला.. हो सकता है कि इस बीच उसका संतरों में थूक लगाने का वीडियो बन गया हो और वह आज कल में नाचना शुरू हो जाये कि देखो कैसे मुल्ले फलों पर थूक लगा कर बेच रहे हैं.. इस टाईप कुछ वीडियोज आलरेडी सोशल मीडिया पर टहल ही रहे हैं तो एक की गिनती और बढ़ जायेगी..
आप मुद्दे पर ध्यान दीजिये कि पहली बात वह पकड़ में नहीं आया, तो पता नहीं किस धर्म का था लेकिन आपकी खुशी और आग्रह को ध्यान में रखते हुए मान लेते हैं कि वह मुस्लिम ही रहा होगा.. अब आप बताइये कि वह फेमस तो हुआ इस रूप में कि वह हिंदुओं में कोरोना फैलाने की गरज से ऐसा कर रहा था, आप भी देखेंगे तो झट से इसी रूप में अपनी वाल पर पोस्ट कर देंगे या व्हाट्सएप में फारवर्ड कर देंगे लेकिन क्या वाकई ऐसा हो सकता है??
अगर दिमाग़ से पूरी तरह नाता न टूट चुका हो, और अभी भी थोड़ा वर्किंग कंडीशन में हो तो समझिये कि वह ऐसा क्यों करेगा?? आपका जवाब कोरोना जिहाद हो सकता है.. चलिये मान लिया लेकिन यह तभी मुमकिन है कि जब उसे खुद कोरोना हो, जाहिर है कि जब वह खुद संक्रमित होगा तभी तो अपने थूक के जरिये इस संक्रमण को फैला पायेगा.. अब यहां दो बातें हैं कि यह कैसे क्लियर होगा कि वह कोरोना पाॅजिटिव है.. जाहिर है कि बिना टेस्टिंग तो यह कोई भी नहीं जान सकता तो एक मामूली ठेले वाले की तो औकात नहीं ही होगी कि बिना टेस्टिंग जान जाये.
और अगर टेस्टिंग में कोई भी बंदा कोरोना पाॅजिटिव निकल आये तो उसे प्रशासन खुद पकड़ कर आइसोलेट कर रहा है कि छुट्टा घूम कर फल बेचने की छूट देगा?? इस देश में कोई भी ऐसा कोरोना पाॅजिटिव केस है क्या आपकी नजर में जो सरकार की नजर में हो और इस तरह छुट्टा सड़क पर घूम रहा हो?? दूसरे यह संक्रमण है भय्या.. आदमी वेंटिलेटर तक पहुंच जाता है, ऐसे हाल में कोई फल सब्जी बेचता फिरेगा?? फिर किसी ऐसे शख्स को क्या सपना आयेगा कि उसका सामान हिंदू खरीदेगा या मुसलमान??-------Sarwar Batwala bhopal se sabhar mo no +91 88787 67106