सुप्रीम कोर्ट *** शाहीन बाग़ में

 सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त किये वार्ताकारो से शाहिन बाग के 'शाहिनो' की क्या बातचीत हुई जानिये..


 अगर हम बाक़ी की जनता के हक़ को देखते हुए ये रोड खाली करते हैं तो हम अपनी आने वाली जनरेशन का हक़ मार देंगे और उनकी जि़न्दगी दाव पर लगा देंगे। ------शाहीन बाग़ से एक बहन, सुप्रीम कोर्ट से आई कमेटी से।


 अगर हम शाहीन बाग़ का आंदोलन खत्म करते हैं तो ये बाक़ी देश के आंदोलन के साथ विश्वासघात करेंगे। ---शाहीन बाग़ से एक बहन
: जिस हिंदुस्तान में आप जैसी बेटियां हों उस हिंदुस्तान को भला कोई खतरा हो सकता हैं।
रामाचंद्रन सुप्रीम कोर्ट---शाहीन बाग़ से
 


सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त किये वार्ताकारो से शाहिन बाग के 'शाहिनो' की क्या बातचीत हुई जानिये...
सच में सर उंचा कर दिया मां बहनो ने... दिल को बहोत तसल्ली मिली है.... अल्लाह इन्हें सलामत रखे...॥ज़रुरत है कि अबBoycott_NPR पर ध्यान केंद्रित किया जाए....॥
 


अभी हम जा रहे हैं लेकिन हम कल फिर आएंगे और कल फिर बात होगी, ये देश भाई चारे से चला है और चलता रहेगा, यहां से हम बहुत कुछ सीख कर जा रहे हैं, हम शाहीन बाग़ और भारत के लोगों से दूर नहीं हैं।


संजय हेगड़े
सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट
: जब तक आप जैसे लोग इस देश में हैं तब तक इस देश को कोई तोड़ नहीं सकता।संजय हेगड़े
सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट
शाहीन बाग़ में


 अगर कोर्ट हमसे रोड खाली करने को कहता है और हम खाली कर देते हैं तो जब हमारी बात यहाँ नहीं सुनी जा रही है तो क्या गारंटी है कि जहां हम यहां से हटकर बैठेंगे वहां हमारी बात सुनी जाएगी।शाहीन बाग़ से एक बहन।।
 शाहीन बाग़ को आज बहुत कुछ कहा जा रहा है लेकिन इस शाहीन बाग़ को 15 दिसम्बर से पहले कोई नहीं जानता था मैं भी नहीं जानती थी लेकिन आज ये शाहीन बाग़ हिंदुस्तान का ताज बना हुआ है।----शाहीन बाग़ से एक हिन्दू बहन।।