“हम कागज़ नहीं दिखाएंगे* आरिफ मसूद

“हम कागज़ नहीं दिखाएंगे”NO NRC, NO CAA, NO NPR इस स्लोगन को घर-घर लिखने की शुरुआत की जाएगी: विधायक आरिफ मसूद


भोपाल के कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद द्वारा आज एनआरसी, सीएए, एनपीआर को लेकर एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें विधायक आरिफ मसूद ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मेरे द्वारा मप्र में इसी सप्ताह से एक मुहिम चला कर लोगों से अपील की जाएगी कि हर व्यक्ति अपने घर के बाहर यह स्लोगन लिखवाये की हम कागज नहीं दिखाएंगे, NO CAA, NO NPR