22/23/24/25 नवम्बर 2019
भोपाल इज्तेमा
*POST BY Sheikh Ameen Uddin
टोटल जगह 350 एकड़
223 एकड़ में पंडाल
42 पार्किंग स्थल
2274 वुज़ू के नल
70 खाने के ज़ोन
413 चाय नाश्ते की दुकाने
23 दवाखाने
10 बिस्तरों का अस्पताल
22 रेल अतिरिक्त चलाईं जाएगी
हर रेल में दो दो अतिरिक्त डब्बे लगाएं जाएंगे
50 नलकूपों से पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी
एक रेलवे रिजर्वेशन आफिस बनाया जाएगा
25 स्थानों पर लेंड लाइन सुविधा होगी
2000 छोटी बड़ी गाड़ियां स्टैशन और बस स्टेशन से मेहमानों को लाने ले जाने के लिए लगेंगी
10000 वालिंटियर खिदमत के लिए तैनात किए गए हैं
रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर इस्तकबाल का पंडाल लगेगा जहां खाने पीने की व्यवस्था रहेगी
चार दिन का इज्तेमा होगा इस साल से
आॅलमी मशवरा भी इसी इज्तेमा में होगा
1609 तहारत ख़ाने
आॅलमी अमीर हज़रत जी मौलाना सॶद सहाब तकरीबन 678 निकाह पढ़ाएंगे
25 नवम्बर को दुआ होगी जिसमें चालीस लाख लोगों के आने की उम्मीद है इंशा अल्लाह