भोपाल रुबात के ज़िम्मेदरों के खिलाफ अनियमितता के विरुद्ध थाना तलैया में शिकायत दर्ज । भोपाल रुबात के ज़िम्मेदरों के खिलाफ अनियमितता के विरुद्ध थाना तलैया में शिकायत दर्ज । ये शिकायत लगभग 48 लोगो ने अपने हस्ताक्षर ,एवं दस्तावेज सहित की है । जिसमें शाही औकाफ के ज़िम्मेदार आज़म तिर्मजी व अन्य को आरोपी बनाये जाने की शिकायत की गई है * क्या है मामला वर्ष 2019 में लगभग 150 हाजियों को भोपाल शाही औकाफ ने भोपाल रुबात में ठहरने के लिए एक इजाज़त नामा भोपाल , सीहोर, रायसेन निवासियों को दिया था , परन्तु सेंट्रल हज कमेटी ने उस कागज़ के टुकड़े को रद्दी की टोकरी में डालते हुये हाजी साहेबान से 15000 के आस पास की राशि वसूली थी । जिस को लेकर ये शिकायत की गयी है । *क्या है शिकायत** गैर ज़िम्मेदाराना रवैय्या, लापरवाही, सामाजिक प्रतिष्ठा का भंग होना, मानसिक प्रताड़ना ।। सय्यद फ़ैज़ 9425448751
भोपाल रुबात के ज़िम्मेदरों के खिलाफ अनियमितता के विरुद्ध थाना तलैया में शिकायत दर्ज