युद्धविराम के कारण पीओके पाक का हिस्सा

युद्धविराम के कारण पीओके पाक का हिस्सा- अमित शाह - मुम्बई में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तानियों ने कबीलों के रूप में हमला किया। युद्ध हुआ और पंडित नेहरू के कारण युद्धविराम करना पड़ा। न युद्धविराम होता और न ही पीओके होता।